h1

हिसार

पुलिस की नशा मुक्ति जागरूक टीम ने बरवाला स्थित श्री रामदेव सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल तथा इसके उपरांत जेबरा राजकीय उच्च विद्यालय में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम के दौरान टीम ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों, नशे से होने वाले शारीरिक-मानसिक नुकसान तथा इसके भविष्य पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने, नियमित पढ़ाई पर ध्यान देने और खेल व अन्य सकारात्मक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।

दोनों संस्थानों में सभी विद्यार्थियों को सामूहिक रूप से नशा विरोधी शपथ भी दिलाई गई, ताकि वे स्वयं तथा अपने आसपास के समाज को नशे से मुक्त रखने का संकल्प निभा सकें।

इस कार्यक्रम में यातायात जागरूक पुलिस टीम हिसार तथा महिला समर्पित पुलिस टीम हिसार भी शामिल रही।

यातायात टीम ने छात्रों को सड़क सुरक्षा, हेलमेट-सीट बेल्ट उपयोग, ट्रैफिक नियमों की पालना और सुरक्षित यात्रा के बारे में जागरूक किया।

महिला समर्पित टीम ने छात्राओं को उनकी सुरक्षा, आत्मरक्षा, मदद के उपलब्ध साधनों तथा महिला हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी।

दोनों टीमों ने सहायता एवं किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संपर्क के लिए अपने-अपने मोबाइल नंबर भी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए।

हिसार पुलिस का यह प्रयास नशे के खिलाफ जनजागरण और युवा पीढ़ी को सुरक्षित व सकारात्मक दिशा देने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। Students को प्रोत्साहित किया गया कि वे स्वयं जागरूक रहें और समाज में नशा मुक्त माहौल बनाने में पुलिस का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *